Bournemouth: इंग्लिश प्रीमियर लीग के बीते शनिवार बोर्नेमॉथ को लिवरपूल के साथ 0-9 से हार हुई थी. इस हार के तीन दिन बाद क्लब ने अपने मैनेजर को बर्खास्त किया है।
English Premier league:, इंग्लिश फुटबॉल क्लब बोर्नेमॉथ, (Bournemouth), ने सीजन के बीच में ही अपने मैनेजर स्कॉट पार्कर (Scott Parker) को निकाल दिया है.
Photo by social media sitesपिछले हफ्ते लिवरपूल (Liverpool) से मिली एकतरफा हार के वजह से क्लब ने इस फैसले को लिया. क्लब ने नए मैनेजर के तालाश के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है. फिलहाल फर्स्ट टीम को गैरी ओ'नील को ही अंतिम कोच बनाया है.।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में हुए इस शनिवार लिवरपूल ने बोर्नेमॉथ को 9-0 से हार का सामना करना पड़ा था. बोर्नेमॉथ के खिलाड़ी खेल के हर पग पर में फेल हुए थे. स्कॉट पार्कर ने इस हार के बाद गैर जिम्मेदाराना बयान भी बोले थे.
उसने अपनी टीम की शिकस्त के बाद कहा था, 'इस हार से में बिल्कुल अधेर्य नहीं हूं. क्योकि खिलाड़ियों को मदद की काफी जरूरत है. आज बहुत घमासान चुनौती थी. और दोनों टीमों के स्तर के बीच में एक बहुत बड़ा अंतर था.',।
ये भी पढ़ें : एलोन मस्क ने ट्विटर कोर्ट ट्रायल में एक महीने की देरी करने का अनुमति मांगी।