सच Such
Sarkari Yojana update
जनवरी 24, 2022

सच तो आखिर सच होता है
तू क्यों आज इरादा होता है।
सदमे तो सहने ही तो पड़ेंगे
इम्तिहान देने ही पड़ेंगे।
दर्द दिल में तो बोता है
सच तो आखिर सच होता है ।
सच तो अनजाने होते हैं
अपने बेगाने होते हैं
बोझ इसका क्यों ढोता है
सच तो आखिर सच होता है ।
मां बप और बहन भाई
सच्चे की करते हैं बुराई
इसका इसका कब रिश्ता होता है
सच तो आखिर सच होता है ।
दुख्तर हो फरजंदो जन हो
इतना ही गो अपनापन हो
सच बोलो दुश्मन होता है।
सच तो आखिर सच होता है।
सच्चे दोस्त दुश्मन बन जाए
जायका इसका किसको भाए,
क्योंकि यह कड़वा होता है
सच तो आखिर सच होता है।
सबसे हो जाती है लड़ाई
नहीं सुनता कोई इसकी बुराई
इसका असर उल्टा होता है
सच तो आखिर सच होता है।
सच्चों को सूली पर चढाते
झूठे सब उसको झूठलाते
इसका मतलब क्या होता है
सच तो आखिर सच होता है।
पंडित हो कि पादरी, मुल्ला
सच का छोड़े हुए है पल्ला
कोई कोई अच्छा होता है
सच तो आखिर सच होता है।
महल झूठ के गिर जाते हैं
अंत इसका अच्छा होता है
सच तो आखिर सच होता है।
इससे तू गमगीन ना होना
आग से तो कर चमके सोना
हुस्न इसका दो ना होता है
सच तो आखिर सच होता है।
सच का फूल कब कुंभलाए
खुशबू से गुलशन महकाएं
खाड़ का ये हमसफ़र होता है।
सच तो आखिर सच होता है।
नौजवानों उम्र रशीदा
झूठा सच्चा पड़े कसीदा
बच्चा बस सच्चा होता है
सच तो आखिर सच होता है।
तुमने उस्मा सच अपनाया
कोई भी तेरे साथ आया
ऐसा हो इसका होता है।
सच तो आखिर सच होता है